राफेल नडाल की क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत, बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2018 11:34 AM2018-04-29T11:34:45+5:302018-04-29T11:43:09+5:30

फाइनल में पहुंचने के साथ ही वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने क्ले कोर्ट पर लगातार 44 सेट जीत लिए हैं।

rafael nadal 400th clay court win enters barcelona open final | राफेल नडाल की क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत, बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे

Rafael Nadal

नई दिल्ली, 29 अप्रैल: स्पेन के स्टार खिलाड़ी और 10 फ्रेंच ओपन सहित कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके राफेल नडाल ने शनिवार को क्ले कोर्ट पर अपनी 400वीं जीत हासिल की। नडाल ने बार्सिलोन ओपन के सेमीफाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-4, 6-0 से हराया। नडाल अब अपने 11वें बार्सिलोना ओपन खिताब से बस एक कदम दूर हैं। 31 साल के नडाल ने पिछले ही हफ्ते अपना 11वां मोंटे कार्लो खिताब जीता था।

फाइनल में पहुंचने के साथ ही वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने क्ले कोर्ट पर लगातार 44 सेट जीत लिए हैं। नडाल वर्ल्ड टेनिस में क्ले कोर्ट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने 2008 के ओलंपिक का भी गोल्ड मेडल जीता था। 

नडाल अब टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे। स्टेफानोस 19 साल के हैं और वर्ल्ड रैंकिंग में 63वें नंबर पर हैं। स्टेफानोस 1973 के बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। यही नहीं, 2005 के बाद बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले स्टेफानोस सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

स्टेफानोस फाइनल में अगर नडाल के खिलाफ हारते भी हैं तो वह वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-50 में जगह बनाने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। एटीपी रैंकिंग सोमवार को जारी की जाएगी। (और पढ़ें- IPL 2018: मुंबई से हार के बाद चेन्नई का ये गेंदबाज आईपीएल से दो हफ्ते के लिए बाहर)

Web Title: rafael nadal 400th clay court win enters barcelona open final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे