भोपाल, 27 मार्च मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी कोविड-19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं?
चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘जब क्रिकेट के भगवान भी कोविड-19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएं, सावधानी बरतें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड-19 से बचाएं।’’
उन्होंने आगे लिखा कि सचिन जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।