KKR के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ 9.6 करोड़ में बिका उनका ये स्टार खिलाड़ी

कोलकाता की कप्तानी के प्रबल दावेदार माना जा रहा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हुआ चोटिल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2018 16:57 IST2018-02-21T16:53:13+5:302018-02-21T16:57:07+5:30

Chris Lynn dislocated his shoulder, KKR bought him in Rs 9-6 crore during IPL Auction 2018 | KKR के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ 9.6 करोड़ में बिका उनका ये स्टार खिलाड़ी

क्रिस लिन

आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए एक बेहद बुरी खबर है। उनकी टीम के कप्तानी के दावेदार माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को कंधे में गंभीर चोट लग गई है। लिन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में बुधवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में फील्डिंग के दौरान लगी। केकेआर ने जनवरी में हुई आईपीएल नीलामी में लिन को 9.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौतम गंभीर के कोलकाता से हटने के बाद क्रिस लिन को केकेआर की कप्तानी की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

क्रिस लिन को फिर लगी कंधे में चोट

न्यूजीलैंड की पारी के नौवें ओवर में मिड-विकेट पर फील्डिंग कर रहे लिन ने डाइव लगाते हुए एक शॉट को रोकने की कोशिश की लेकिन वह इस कोशिश में जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद लिन को दाएं हाथ में दर्द के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। 

मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की उनकी कंधे की हड्डी खिसक गई है। चोट लगते ही मैदान के बाहर गए लिन स्कैन कराने गए और फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बैटिंग के लिए भी नहीं आए। 

27 वर्षीय क्रिस लिन का कंधे की चोट का पुराना इतिहास रहा है। उनके बाएं कंधे का तीन बार ऑपरेशन हो चुका है। इससे पहले क्रिस लिन ने कहा था कि वह अब कंधे से जुड़ी किसी परेशानी से बचेंगे। 

इससे पहले लिन कंधे की चोट और हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बिग बैश लीग 2017-18 का लगभग पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। इससे पहले पिछले साल के आईपीएल में भी फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में लगी चोट की वजह से केकेआर के लिए शुरुआती मैच खेलने के बाद अगले तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए थे। 

Open in app