क्रिस गेल ने किया आईपीएल में 175 रन की तूफानी पारी को याद, कहा, 'अगर डिविलियर्स बैटिंग के लिए नहीं आते, तो मैं जड़ सकता था दोहरा शतक'

Chris Gayle: आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेली गई अपनी 175 रन की जोरदार पारी को याद करते हुए आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ सकते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 25, 2020 10:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेली थी 175 रन की यादगार पारीगेल ने अपनी पारी में जड़े थे 17 छक्के, ये अब भी आईपीएल की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी

क्रिस गेल ने आईपीए 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन की तूफानी पारी से नया इतिहास रच दिया था। गेल की इस पारी को टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक गिना जाता है और ये आज भी आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है।

बैंगलोर क एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई इस पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर गेल के कहर से पुणे का कोई भी गेंदबाज नहीं बच पाया था, जिन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन दिए थे। वहीं गेल ने अपनी 175 रन की पारी में 13 चौके और 17 छक्के ठोक डाले थे।

गेल ने आईपीएल में अपनी 175 रन की तूफानी पारी को किया याद

गेल ने हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के अपने साथी खिलाड़ियों केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ चैट शो ओपन नेट्स में अपनी 175 रन की पारी को याद किया। बीसीसीआई द्वारा शेयर इस वीडियो में गेल ने बताया कि उस पारी के दौरान बारिश के खलल की वजह से विकेट बैटिंग के लिए आसान बना गया था।

गेल ने कहा, 'मुझे याद कि कुछ ओवर खेलने के बाद मैच में बारिश आ गई थी। मैं अंदर गया और उस समय रवि रामपॉल भी टीम में थे। और मैंने रामपॉल से कहा, बाहर विकेट सच में अच्छा है। हमें कम से कम 170-180 रन बनाने की जरूरत है, जिससे हम जीतने की स्थिति में आ सकें, क्योंकि विकेट बहुत अच्छा है।'

गेल ने आईपीएल में 175 रन की तूफानी पारी में जड़े थे 17 छक्के (Twitter)

गेल ने याद किया कैसे उन्होंने बारिश रुकने के बाद वहीं से शुरू किया, जहां से छोड़ा था और मुझे लगा कि उस दिन मैं अपने ही जोन में हूं। अपने दिन पर ये बाएं हाथ का खिलाड़ी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है और उस दिन उन्होंने अपनी 175 रन की पारी से यही किया था, जिसकी मदद से आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

गेल ने कहा, 'आईपीएल 2013 में जड़ सकता था दोहरा शतक'

गेल ने कहा कि वह उस मैच में दोहरा शतक जड़ने का इतिहास भी रच सकते थे अगर 8 गेंदों में 31 रन की पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स बैटिंग के लिए न आए होते। आरसबी ने अंत में ये मैच 175 रन के विशाल अंतर से जीता था।

गेल ने कहा, 'और फिर मैं बारिश के खलल के बाद गया और जहां से छोड़ा था वहीं से शुरू किया। मैं उस लय में था। कभी-कभी एक बल्लेबाज के तौर पर आ जानते हैं कि आप कुछ गलत नहीं कर सकते हैं और वह उन्हीं दिनों में से था। ये शानदार था और ये बहुत मजाकिया था कि मैंने खु 175 रन बनाए, जबकि मैं कह रहा था कि इतने रन टीम के होने चाहिए।'

गेल ने कहा, 'मैं 200 रन बना सकता था अगर एबीडी (एबी डिविलियर्स) नहीं आते और साथ में रंग नहीं जमाते।'

टॅग्स :क्रिस गेलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या