WI vs ENG: क्रिस गेल, ओशाने थॉमस चमके, 113 रन पर लुढ़का इंग्लैंड, विंडीज से मिली सबसे बड़ी वनडे हार

West Indies beat England: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 7 विकेट से जोरदार जीत दर्ज करते हुए वनडे सीरीज बराबर कर ली है, गेल और ओशाने थॉमस चमके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 03, 2019 10:38 AM

Open in App

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में शनिवार को खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा ली। 

तेज गेंदबाज ओशान थॉमस की घातक गेंदबाजी (21/5) से इंग्लैंड को 113 रन पर समेटने के बाद बाद क्रिस गेल की 27 गेंदों में 77 रन (5 चौके, 9 छक्के) की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने सिर्फ 12.1 ओवर में ही जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ये इंग्लैंड का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है। साथ ही ये गेंदें बाकी रहने के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी वनडे हार है। वेस्टइंडीज ने ये मैच 227 गेंदें बाकी रहते ही जीत लिया।

थॉमस ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने 2 रन में गंवाए 5 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम विंडीज तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की घातक गेंदबाजी के आगे 28.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। थॉमस ने 5.1 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की बैटिंग की कमर तोड़ दी। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट ने 2-2 विकेट और शेल्डन कॉटरेल ने एक विकेट लिया।

इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खेल सके। उसके लिए सबसे अधिक 23-23 रन जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने बनाए, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 18 रन बनाए। एक समय 5 विकेट पर 111 रन बना चुकी इंग्लैंड की टीम ने अपने अगले 5 विकेट महज 21 गेंदों में 2 रन के अंदर गंवा दिए और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। ओशाने थॉमस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया।

मैन ऑफ मैच ओशाने थॉमस ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके (ICC)

गेल ने 27 गेंदों में 77 रन ठोकते हुए लक्ष्य को बौना बना दिया

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल की तूफानी बैटिंग की मदद से लक्ष्य को बौना बना दिया और महज 12.1 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। गेल ने सिर्फ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकी, जो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक है। गेल ने 27 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 77 रन की आतिशी पारी खेली, जिसके बाद विंडीज टीम के लिए लक्ष्य महज एक औपचारिकता बन गया था। 

वनडे सीरीज में ट्रॉफी शेयर करन के बाद अब दोनों टीमों 5 मार्च से तीन टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी।

टॅग्स :क्रिस गेलवेस्टइंडीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या