RR vs LSG, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया, सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

RR vs LSG, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसम ने 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 पहुंच सका। जबकि गेंदबाजी में रॉयल्स ने एलएसजी को निर्धारित ओवर में 173/6 रन के स्कोर पर ही रोक दिया और मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 24, 2024 07:30 PM2024-03-24T19:30:25+5:302024-03-24T19:48:20+5:30

RR vs LSG, IPL 2024: Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants by 20 runs | RR vs LSG, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया, सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

RR vs LSG, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया, सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा थाजवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकीराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए

RR vs LSG, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने गढ़ में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 पहुंच सका। जबकि गेंदबाजी में रॉयल्स ने एलएसजी को निर्धारित ओवर में 173/6 रन के स्कोर पर ही रोक दिया और मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर लिया। 

लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। लेकिन वह लक्ष्य को भेदने में असफल रहे। एलएसजी के कप्तान ने जहां 44 गेंदों में 58 रन बनाए तो वहीं निकोलस पूरन 41 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरन ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दीपक हुड्डा ने केवल 26 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। विजेता टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 2 सफलताएं अर्जित की। आवेश खान के अलावा,  सभी गेंदबाजों ने भी विकेट निकाले। 

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी से लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 24 और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन का योगदान दिया। लखनऊ सुपर जायट्स के लिए नवीन उल हक ने 41 रन देकर दो जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट झटका।

Open in app