धोनी और रैना को रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने माइकल हसी को बनाया बैटिंग कोच

हसी 42 साल के हैं और साल 2013 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे थे।

By विनीत कुमार | Updated: January 6, 2018 22:11 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने माइकल हसी को अपना बल्लेबाजी कोच बनाया है। यह टीम स्पॉट-फिक्सिंग विवाद के बाद दो साल के लिए बैन हो गई थी। वापसी के बाद इसी हफ्ते फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया था।

हसी बैन से पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स से बतौर खिलाड़ी जुड़े हुए थे। यही नहीं सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई से खेलते हुए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाज भी हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के फैसले के बाद हसी ने कहा, 'मैं चेन्नई सुपरकिंग्स से बतौर कोच जुड़ने से बेहद खुश हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनका बेस्ट प्रदर्शन बाहर लाने की कोशिश करूंगा।' 

हसी ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स में कई बेहतरीन दोस्त बनाए हैं और अपने नए रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि हसी 42 साल के हैं और साल 2013 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे थे।

टॅग्स :आई पी एलआईपीएल ऑक्शनएमएस धोनीसुरेश रैना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या