Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: 4 ओवर, 26 रन, 3 विकेट, सिमरजीत सिंह के आगे सरेंडर हुई संजू की सेना

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: चेन्नई के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की तूफानी गेंदबाजी के आगे संजू सैमसन की सेना ने सरेंडर कर दिया।

By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 17:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य दिया राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाएसिमरजीत सिंह ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: चेन्नई के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की तूफानी गेंदबाजी के आगे संजू सैमसन की सेना ने सरेंडर कर दिया। सिमरजीत सिंह ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवर में  5 विकेट पर महज 141 रन बनाने में सफल रही।

शुरुआत से ही चेन्नई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौके नहीं दिए। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल और बटलर को पावर प्ले में आउट कर टीम की कमर की तोड़ दी। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन का विकेट गिरा और पूरी टीम ने चेन्नई के सामने घुटने टेक दिए।

मैच पर एक नजर

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान को धीमी शुरुआत दी। लगभग सात रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए। 6 ओवर के पावरप्ले के अंत में आरआर 42/0 था। जिसमें जयसवाल (24*) और बटलर (18*) नाबाद थे। हालांकि, सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आरआर का पहला विकेट गिरा। वहीं, इसके बाद सिमरजीत की गेंद को स्टेडियम से पार मारने के चक्कर में बटलर फाइन लेग पर तुषार देशपांडे को कैच थमा बैठें। वहीं, मैच के मिडल ओवरों में स्पिनर थीक्षाना और रवींद्र जड़ेजा ने आरआर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।

इसका नतीजा यह हुआ कि संजू ने सिमरजीत को अपना विकेट दिया, जिन्होंने मिड-ऑफ पर कप्तान गायकवाड़ की मदद से दिन का तीसरा विकेट हासिल किया। संजू 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, बाकी गेंदबाजों को विकेट तो नहीं मिली। लेकिन, कसी हुई गेंदबाजी के चलते राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो सकी। 

चेन्नई को 142 का लक्ष्य

चेन्नई को राजस्थान पर जीत के लिए 142 रनों की जरूरत है। चेन्नई मैच जीतता है तो प्ले ऑफ में उसके जाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।

टॅग्स :IPLराजस्थान रॉयल्सएमएस धोनीसंजूऋतुराज गायकवाड़रियान परागजोस बटलरयशस्वी जायसवालYashasvi Jaiswal

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या