Chennai Super Kings IPL: 2020 से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने CSK के खिलाफ 10 में से 8 मैच जीते, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा-हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे

Chennai Super Kings IPL 2025: आईपीएल के इस सत्र में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे लेकिन उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 21, 2025 17:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देपांच बार की चैम्पियन चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया।हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था। लेकिन अब एक ही रह गया है।शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है।

Chennai Super Kings IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का 2025 में बुरा हाल है। 2020 से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने CSK के खिलाफ 10 में से 8 मैच जीते हैं। इस सीजन में रविचंद्र अश्विन ने 7 विकेट लिए हैं, पिछली बार उन्होंने आईपीएल सीजन में सबसे कम विकेट 2009 में अपने डेब्यू वर्ष में लिए (2 विकेट) थे। आईपीएल के इस सत्र में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे लेकिन उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया।

एक आईपीएल सीज़न में CSK की सबसे ज़्यादा हार

10 - 2022

10 - 2025*

8 - 2012

8 - 2020

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है। फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ हम नीचे रहना पसंद नहीं करते। हम अच्छा खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था । लेकिन अब एक ही रह गया है।

एक आईपीएल सीज़न में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे कम जीत प्रतिशत (न्यूनतम 10 गेम)

20.0 - 2025 में RR*

40.0 - 2020 SRH

45.4 - 2022 में SRH

आईपीएल 2025 में RR की दूसरी पारी बल्लेबाज़ी-

मैट्स: 10

जीते: 2

(GT, CSK)

हारे: 7

टाई: 1 (सुपर ओवर में हारे)

आईपीएल 2025 में बचाव करते हुए CSK-

मैट्स: 5

जीते: 0

हारे: 5

शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है। इससे बचा नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा ।

हमारे पास अगले साल के लिये मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा । इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया ।’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी । हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया ।’’

तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है । फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ उसकी रफ्तार 138 . 139 के आसपास है । उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंग्थ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया । इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा ।’’

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2025IPLएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या