ICC World Test Championship 2019-21 Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर नंबर-1 बना भारत, ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर

भारत ने वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मात देकर 60 अंक जुटा लिए हैं। टीम इंडिया इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 26, 2019 4:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देप्रत्येक सीरीज में होंगे कुल 120 अंक।भारत खेलेगा कुल 18 टेस्ट मैच।नहीं होगी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दो टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला का अगला मुकाबला 30 अगस्त-3 सितंबर के बीच जमैका में खेला जाना है। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंकतालिका में टॉप पर जगह बना ली है।

भारत के पास 60 अंक: टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट मैच में जीत के साथ 60 अंक मिले हैं। हालांकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी 60-60 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं, लेकिन इनके खाते में 1-1 हार भी है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल- 2019-21

टीमMWLTDN/RPT
भारत11000 60
न्यूजीलैंड21100 60
श्रीलंका21100 60
ऑस्ट्रेलिया31101 32
इंग्लैंड31101 32
वेस्टइंडीज10100 0
साउथ अफ्रीका       
बांग्लादेश       
पाकिस्तान       

बराबरी पर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैड की टीमें : ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 में से 1 मैच जीती और 1 हारी है, वहीं इंग्लैंड की भी इस वक्त ठीक यही स्थिति है। दोनों टीमें 32-32 अंकों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। बात अगर वेस्टइंडीज की करें, तो ये टीम अपना पहला टेस्ट मैच गंवाकर छठे स्थान पर है।

3 टीमें ने अब तक नहीं खेला कोई मैच: फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की घोषणा के बाद से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अपना कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है, जिसके चलते ये टीमें निचले पायदान पर हैं।

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल सभी नौ टीमों को कुल छह सीरीज खेलनी होंगी और सीरीज में दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। सभी टीमों के मैचों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन सीरीज कितनी भी बड़ी हो टीमों को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे। चैंपियनशिप के दौरान मैच डे या डे-नाइट भी हो सकते हैं, जो दोनों बोर्ड की सहमति पर निर्भर करता है। चैंपियनशिप में कुल 27 सीरीज और 71 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में फाइनल खेलेंगी।

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलेंगे अंक: हर सीरीज में कुल 120 अंक होंगे, जो में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक-दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे और मैच ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत की टीम कुल 18 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 टेस्ट और इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम 16 टेस्ट, न्यूजीलैंड की टीम 14, श्रीलंका की टीम 13 टेस्ट, पाकिस्तान की टीम 13 टेस्ट, बांग्लादेश की टीम 14 टेस्ट और वेस्टइंडीज की टीम 15 टेस्ट मैच खेलेगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या