विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की अगुआई करेंगे चटर्जी

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:04 IST

Open in App

कोलकाता, एक दिसंबर सुदीप चटर्जी आठ दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार को बंगाल के कप्तान बनाए गए।

चटर्जी की अगुआई वाली बंगाल की टीम को इस महीने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ सुपर ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

बंगाल को एलीट ग्रुप बी में गत चैंपियन मुंबई, बड़ौदा, तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी के साथ रखा गया है।

टीम इस प्रकार है:

सुदीप चटर्जी (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, अभिषेक दास, अनुस्तुप मजूमदार, सुमंत गुप्ता, रित्विक रॉय चौधरी, रंजोत सिंह खैरा, सुवनकर बल, कैफ अहमद, प्रदीप्त प्रमाणिक, रितिक चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, सुजीत कुमार यादव, मुकेश कुमार , आकाश दीप, गीत पुरी, मोहम्मद कैफ, सायन शेखर मंडल और सायन घोष।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या