Coronavirus: भारत के इस क्रिकेट स्टेडियम को किया गया 'जेल' में तब्दील, दिग्गज खिलाड़ियों का रहा घरेलू मैदान

20 हजार से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला हुआ है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 24, 2020 20:31 IST

Open in App

सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को मंगलवार (24 मार्च) को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया। ये कदम कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों हिरासत में रखने के लिए उठाया गया। चंडीगढ़ शहर का ये स्टेडियम कपिल देव, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स का घरेलू मैदान भी है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, "हमने सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा में खेल परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है और कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को यहां रखा जाएगा।"

बता दें कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला हुआ है। पुलिस के मुताबिक कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 हो गई। मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजकर 45 मिनट पर अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस समय अस्पतालों में 470 मरीज भर्ती हैं, जबकि 40 लोग ठीक हो चुके हैं या प्रवास कर चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों में 43 विदेशी हैं और अबतक नौ मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकपिल देवचंडीगढ़युवराज सिंहहरभजन सिंहभारतीय क्रिकेट टीमपंजाबपंजाब में कोरोना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या