Highlightsनागपुर में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था।कवर के रूप में टॉम बैटन को टीम में शामिल किया है।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी।
Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं जिससे 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद इसकी पुष्टि की। बटलर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा। यह उसके लिए वास्तव में निराशाजनक है क्योंकि पहले वनडे में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ रहा है।’’ बाएं हाथ के बल्लेबाज 21 वर्षीय बेथेल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था।
वह चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड ने उनके कवर के रूप में टॉम बैटन को टीम में शामिल किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी। इंग्लैंड 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर (बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा।’’ छब्बीस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज बैंटन ने छह एकदिवसीय खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए हैं। इस दौरान 58 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।
अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए पिछली बार एकदिवसीय मैच खेलने वाले बैंटन टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। वह अभी यूएई आईएलटी20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं।’’ बैंटन सोमवार को भारत पहुंचे।