Champions Trophy 2025: दुबई में खेलने से भारत को फायदा?, जानें पैट कमिंस, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने क्या कहा

Champions Trophy 2025: ग्रुप चरण में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 25, 2025 14:29 IST2025-02-25T14:28:05+5:302025-02-25T14:29:10+5:30

Champions Trophy 2025 live team india in dubai pat cummins Nasser Hussain Michael Atherton highlight India’s ‘undeniable advantage’ of playing in Dubai | Champions Trophy 2025: दुबई में खेलने से भारत को फायदा?, जानें पैट कमिंस, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने क्या कहा

file photo

Highlightsयदि फाइनल के क्वालीफाई करता है तो वह दुबई में ही खेलेगा।भारत सेमीफाइनल दुबई में ही खेलेगा। भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। 

Champions Trophy 2025: चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों और विश्लेषकों नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने कई गंभीर सवाल पूछे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं सभी मैच दुबई में खेल रही है। ग्रुप चरण में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। भारत सेमीफाइनल दुबई में ही खेलेगा। यदि फाइनल के क्वालीफाई करता है तो वह दुबई में ही खेलेगा। केवल दुबई में खेलने से भारत को क्या फायदा है?

एथरटन ने नासिर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। वे केवल एक ही स्थान पर खेल रहे हैं। उन्हें आयोजन स्थलों के बीच या आप जानते हैं, देशों के बीच यात्रा करने की ज़रूरत नहीं है, जैसा कि कई अन्य टीमों को करना पड़ता है।

भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है: कमिंस

पैट कमिंस का मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं। भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा। कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।’’ भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है जो चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा। 

Open in app