युजवेंद्र चहल की फोटो पर रोहित शर्मा ने किया फनी कमेंट, चहल ने भी दिया मजेदार जवाब

रोहित शर्मा ने  स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक फोटो पर ट्वीट किया और ट्रोल करने की कोशिश की।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 11, 2018 17:07 IST

Open in App

टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा एक-दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते हैं। अब रोहित शर्मा ने  स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक फोटो पर ट्वीट किया और ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन रोहित की ये कोशिश का असर उल्टा हो गया।

दरअसल,  युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने गोल्फ स्टिक पकड़ी हुई है। यजुवेंद्र की ये फोटो बेंगलुरु के कर्नाटक गोल्फ असोसिएशन (केजीए) की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Taking a swing at the golf course #T20 #outofthepark।'

रोहित शर्मा ने चहल की फोटो पर कमेंट किया 'खुद मत उड़ जइयो गोल्फ स्टिक के साथ।' रोहित शर्मा के इस ट्वीट का चहल ने बड़ी ही समझदारी से जवाब दिया और लिखा 'स्टिक होती तो शायद उड़ जाता लेकिन इसे गोल्फ क्लब कहते हैं भैय्या'।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलरोहित शर्मासोशल मीडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या