इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम घोषित, कैमरन वाइट की 3 साल बाद वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कैमरन वाइट की वापसी हुई है।

By IANS | Updated: January 11, 2018 18:26 IST

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कैमरन वाइट की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। व्हाइट ने पिछले तीन साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें क्रिस लिन के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है।

घरेलू वनडे क्रिकेट और केएफसी बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर 34 वर्षीय खिलाड़ी कैमरन वाइट ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "वाइट अच्छी फॉर्म में हैं और उनके आंकड़ें इस बात को साफ जाहिर करते हैं। वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। केफसी बीबीएल में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके साथ ही वह एक अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।"

वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे टीम में अपने शामिल होने की खबर से वाइट हैरान और खुश हुए। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं अपने चयन की खबर सुनकर काफी हैरान था। निश्चित तौर पर मैं इस अवसर का इंतजार कर रहा था।" ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी को हो रही है। 

ऑस्ट्रेलिया टीम :

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन, झे रिचर्डसन, मिशेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, कैमरन वाइट और एडम जंम्पा। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या