टीम इंडिया ने 2019 में कई यादगार जीतें हासिल कीं और अब वह 2020 में नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए तैयार है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया दुनिया की प्रमुख टीमों में शुमार हो चुकी है।
कोच रवि शास्त्री ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कप्तान कोहली कप्तान के रूप में हर दिन खुद में सुधार कर रहे हैं।
कोहली की कप्तानी को लेकर कई बार आलोचना होती है। शास्त्री ने इन आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक एक भी परफेक्ट कप्तान नहीं देखा है।
शास्त्री ने कहा, 'मैंने एक भी परफेक्ट कप्तान नहीं देखा है। आपको अलग क्षमताओं और कमजोरियों वाले कप्तान मिलेंगे। मैंने आज तक एक भी परफेक्ट कप्तान नहीं देखा है। वह किसी एक क्षेत्र में मजबूत हो सकते हैं और किसी अन्य में कमजोर होंगे, जहां दूसरे उनसे बेहतर होंगे। आपको अंत में परिणाम देखना होगा और वह किसे अपनी ताकत बनाते हैं और ये कैसे टीम और विपक्ष को प्रभावित करता है।'
कोहली हर दिन कर रहे हैं खुद में सुधार: शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि विराट हर दिन खुद में सुधार कर रहे हैं और कई मामलों में उनकी क्षमता बेजोड़ है।
शास्त्री ने कहा, 'विराट हर दिन खुद में सुधार कर रहे हैं। वह क्रिकेट मैदान में जो ऊर्जा और उत्साह लाते हैं वह बेजोड़ है। मैंने किसी और कप्तान को क्रिकेट मैदान पर वैसी एनर्जी लाते हुए नहीं देखा है। तकनीकी रूप से ऐसे क्षेत्र हैं जहां काम करने और एक्सपोजर मिलने से वह बेहतर होते जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कप्तान होगा जिसे पहले दिन से नहीं सीखना पड़ता हो। आप परिस्थितियों से सीखते हैं और उन्होंने जो किया वह शानदार है।'
ये पूछे जाने पर कि क्या कई मुद्दों को लेकर दोनों के विचार अलग होते हैं या शास्त्री ज्यादातर कोहली के विचारों से सहमति जताते हैं?
शास्त्री ने कहा, 'नए विचारों के लिए हमेशा जगह होती है। कई चीजों पर चर्चाएं होती हैं और आप ऐसा नहीं हो सकता कि आप जो भी कहें वह सही हो। ये टीम तर्क करने को लेकर खुला विचार रखती है और टीम का सबसे युवा खिलाड़ी भी अपने विचार ला सकता है और अंत में हम मिलकर अपना दिमाग लगाते हैं कि टीम के हित में सबसे अच्छा क्या है।'