बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने तोड़ा वेस्टइंडीज का 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले बुमराह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: December 29, 2018 19:16 IST2018-12-29T19:11:52+5:302018-12-29T19:16:46+5:30

bumrah ishant sharma mohammed Shami world record of most wicket in calender year | बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने तोड़ा वेस्टइंडीज का 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोहली के साथ शमी और इशांत शर्मा (फोटो- एएफपी)

Highlightsइशांत, बुमराह और शमी ने तोड़ा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्डवेस्टइंडीज के बॉलर्स का टूटा रिकॉर्ड, 1984 में कैरेबियाई गेंदबाजों ने किया था कमाल

भारत की पेस बैटरी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मग शमी और इशांत शर्मा की तिकड़ी ने साल 2018 में अब तक कुल 134 विकेट हासिल करते हुए नया इतिहास रच दिया है। यह टेस्ट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तिकड़ी बन गई है। 

बुमराह, शमी और इशांत ने 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा। इससे पहले वेस्टइंडीज के जोल गार्नर, माइकल होल्डिंग और मैलकॉम मार्शल की तिकड़ी के नाम ये रिकॉर्ड था। इन गेंदबाजों ने 1984 में 130 विकेट झटके थे। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गदेंबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल, मखाया एंटिनी और डेल स्टेन ने 2008 में 123 विकेट झटकने का कारनामा किया था।

बहरहाल, भारतीय तिकड़ी की बात करें तो बुमराह सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। इसी साल टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह 9 टेस्ट में 47 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, शमी ने 12 टेस्ट से 47 विकेट जबकि इशांत शर्मा ने 11 टेस्ट से 40 विकेट चटकाये हैं। यह संख्य और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि बॉक्सिंग टेस्ट का आखिरी दिन अभी बाकी है।

भारतीय गेंदबाजों ने इस साल एक और कमाल किया है। भारतीय गेंदबाजों ने इस साल 14 टेस्ट मैचों में 260 विकेट झटके हैं जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने 1979 में 17 मैचों में 237 विकेट निकाले थे।

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले बुमराह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं और टेस्ट मैचों में ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह ने मैच के तीसरे दिन दिलीप दोशी के डेब्यू साल में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट (40) लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। दिलीप ने ये रिकॉर्ड 1979 में बनाया था।

Open in app