Ind vs ENG: बुमराह की एक 'नो बॉल' ने बढ़ाया भारत की जीत का इंतजार, सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल

Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट के चौथे दिन एक नो बॉल फेंककर आए फैंस के निशाने पर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2018 09:22 IST2018-08-22T09:22:44+5:302018-08-22T09:22:44+5:30

Bumrah gets trolled on twitter for dismissing Adil Rashid on no-ball in Nottingham test | Ind vs ENG: बुमराह की एक 'नो बॉल' ने बढ़ाया भारत की जीत का इंतजार, सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल

जसप्रीत बुमराह की एक नो बॉल ने बढ़ाया भारत का इंतजार

नॉटिंघम, 22 जुलाई: भारतीय टीम ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड पर जोरदार जीत के साथ पविलियन लौटती। लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक नो बॉल ने भारतीय टीम की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 87वें ओवर में ही आदिल राशिद को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया था। लेकिन अंपायरों ने जब बुमराह की इस गेंद का रिप्ले देखा तो ये नो बॉल निकली। 

जब बुमराह ने नो बॉल पर राशिद को आउट किया था तो उन्होंने सिर्फ तीन गेंदें खेली थी। लेकिन बुमराह के नो बॉल पर जीवनदान मिलने के बाद आदिल राशिद ने 55 गेंदें खेली और वह अब भी 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद हैं। राशिद ने जीवनदान मिलने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी कर दी। 

ब्रॉड के आउट होने के बाद जेम्स एंडरसन ने भी 16 गेंदें खेलते हुए भारत की चौथे ही दिन जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच पांचवें दिन खिंच गया। इंग्लैंड ने चौथे दिन भारत से जीत के लिए मिले 521 रन के जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 311 रन बनाए। अगर बुमराह की वो गेंद नो बॉल न होती तो भारत चौथे दिन ही ये मैच जीत चुका होता।  

ये पहली बार नहीं है जब जसप्रीत बुमराह की नो बॉल ने भारत को मुश्किल में डाला हो। बुमराह ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान को सस्ते में आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और जमान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ते हुए मैच भारत से छीन लिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन नो बॉल फेंककर बुमराह सोशल मीडिया में फैंस के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल हुए। 







हालांकि इस आलोचना के बावजूद बुमराह को भारत को जीत के करीब ले जाने का श्रेय देना होगा। जो अब तक 85 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं। बुमराह ने ही मैच के चौथे दिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बीच हुई पांचवें विकेट की 169 रन की जोरदार साझदारी को तोड़ा था। बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर बटलर और जॉनी बेयरेस्टो को आउट करते हुए इंग्लैंड की वापसी की राहें बंद कर दीं। 

Open in app