बीटी स्पोर्ट चैनल ने कोविड पॉजिटिव वान को एशेज कवरेज से हटाया

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:48 IST

Open in App

लंदन, एक दिसंबर बीटी स्पोर्ट चैनल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला की कवरेज से हटा दिया है क्योंकि उन पर आरोप लगे हैं कि 2009 में यार्कशर काउंटी क्लब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां की थी।

इससे पहले बीबीसी ने उन्हें श्रृंखला की टीवी कवरेज से हटाने का फैसला किया था।

यार्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने आरोप लगाया था कि वान ने 2009 में एशियाई मूल के चार खिलाड़ियों के चयन के बाद नस्लीय टिप्पणी की थी।

वान ने बुधवार को घोषणा की थी कि उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है। वह अब भी फॉक्स स्पोर्ट्स के लिये कमेंट्री करके एशेज कवरेज में शामिल रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या