ब्रेट ली ने गिनाए वो 3 फैक्टर, जिससे विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 शतक ठोकने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। वहीं विराट कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे पायदान पर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 25, 2020 14:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर में 'शतकों का शतक' जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (71) दूसरे पायदान पर।विराट कोहली ठोक चुके 70 सेंचुरी।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने की क्षमता है। उनके मुताबिक कोहली भविष्य में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 49 सैकड़े जड़े हैं, जबकि कोहली 248 मैचों में 43 शतक से इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट में भी तेंदुलकर के 51 शतक हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हैं। कोहली के अब तक 86 मैचों में 27 शतक हैं।

ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "जिस तरह से कोहली का पिछले सात-आठ साल का क्रिकेट करियर रहा है और जिस तरह से वह आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं।"

ब्रेट ली के अनुसार, तीन ऐसे कारक हैं, जिसके चलते कोहली, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, "पहली चीज प्रतिभा है। वह निश्चित रूप से उनके पास वह टैलेंट है, जो पहला और सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद फिटेनस आता है। वह काफी फिट हैं और 30 साल की उम्र में वह मानसिक रूप से भी काफी फिट हैं। घर से, पत्नी से और जब उनके बच्चे होंगे तब उनसे दूर रहने के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी है।"

उन्होंने कहा, "अगर वह इसी तरह से मानसिक रूप से फिट रहते हैं तो मुझे लगता है कि उनमें ये तीनों गुण है, जिसके जरिए वह सचिन से आगे निकल सकते हैं। हम यहां इतने ज्यादा शतकों की बात कर रहे हैं। कोहली इस समय जैसा खेल रहे हैं, उन्हें सात-आठ साल और दे दीजिए, वह निश्चित रूप से आसानी से ऐसा कर सकते हैं।"

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या