न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लिया संन्यास, बताया अपना फ्यूचर प्लान

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब बिग बैश लीग से भी संन्यास की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: February 04, 2019 1:09 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब बिग बैश लीग से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। मैकलम ने संन्यास की घोषणा करते हुए बताया कि 2019 का ये टूर्नामेंट उनका आखिरी बिग बैश टूर्नामेंट होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए अब आगे बढ़कर कोचिंग की दिशा में काम करने का समय आ गया है।

आईपीएल 2019 के लिए दिसंबर में हुई नीलामी में खुद के न बिक पाने पर मैकलम ने संन्यास का संकेत दिया था। मैकलम ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह आईपीएल समेत दुनिया की कई टी20 लीगों में अब भी खेल रहे हैं।

मैकलम ने कहा, 'मैं 2019 में दुनियाभर के और टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलूंगा और फिर मैं कोचिंग करियर की तरफ रुख करूंगा। इतने सालों में मैने जो अनुभव, प्रतिभा और नेतृत्वक्षमता कमाई है उसे किसी और को देने का विचार ही बहुत उत्साहित करने वाला है।

मैकलम साल 2011 से बीबीएल में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे। आठ साल के इस सफर के बारे में मैक्कुलम ने कहा, 'मुझे हीट के लिए खेलना बहुत पसंद है। फैंस शानदार रहे हैं और उनका समर्थन, मैंने इन सब का आनंद लिया और उन्हें मैचों का मजा लेते देखकर खुश हुआ। अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अच्छा समय बिताया और उनकी कप्तानी करना सम्मान की बात है। हर साल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ब्रिसबेन आना सबसे अच्छी बात थी।'

मैकलम ने आगे कहा, 'बीबीएल का हिस्सा होना मेरे करियर का सबसे खास समय है। शुरुआत से इसके साथ जुड़ना और फिर इसे बड़ा होकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 लीगों में से एक बनते देखना शानदार रहा। मुझे लगता है कि बीबीएल और मजबूत होता रहेगा क्योंकि सभी लोग इस फॉर्मेट के साथ पूरी तरह कम्फर्टेबल हो गए हैं और टीमें अपनी योजना और तैयारियों को लेकर और साहसी होती जा रही हैं।'

ब्रैंडन मैकलम ने न्यूजीलैंड के लिए खेले 101 टेस्ट मैचों में 38.64 की औसत से 6453 रन बनाए हैं। वहीं 260 वनडे में उन्होंने 30.41 की औसत से 6083 और 71 टी20 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए हैं। मैकलम के नाम टेस्ट मे 12, वनडे में 5 और टी20 क्रिकेट में 2 शतक दर्ज है।

टॅग्स :ब्रैंडन मैकलमबिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या