NZ vs SL: ब्रेसवेल-कग्गेलेजिन का दमदार खेल, न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड टी20 में श्रीलंका को 35 रन से हराया

New Zealand beat Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने ब्रेसवेल, कग्गेलेजिन के दमदार खेल की बदौलत श्रीलंका को ऑकलैंड में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में 35 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 11, 2019 5:03 PM

Open in App

डग ब्रेसवेल और डेब्यू करने वाले स्कॉट कग्गेलेजिन के ऑलराउंड खेल की मदद से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में श्रीलंका को 35 रन से हरा दिया। 

श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड का ये दौरा बेहद निराशाजनक साबित हुआ। इस दौरे पर पहले ड्रॉ टेस्ट के बाद से वह दूसरा टेस्ट, तीन वनडे और अब एकमात्र टी20 मैच भी हार गई। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 55/5 के स्कोर से डग ब्रेसवेल (44) और कग्गेलेजिन (35*) की पारियों की मदद से  20 ओवर में 179/7 तक पहुंचने में सफल रही।

श्रीलंका के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था और श्रीलंका ने शानदार शुरुआत करते हुए 12 ओवर में 12 ओवर में 118/4 का स्कोर बना लिया था। लेकिन उनके आखिरी 6 विकेट महज 26 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 19 गेंदें बाकी रहते ही 144 के स्कोर पर सिमट गई। 

बैटिंग में कमाल दिखाने वाले कग्गलेजिन और ब्रेसवेल दोनों ने ही अपने पहले ही ओवर में विकेट लिए। कग्गेलेजिन ने 12 गेंदों में 22 रन की पारी खेलने वाले कुसल परेरा को आउट किया जबकि ब्रेसवेल ने पारी की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने वाले निरोशन डिकवेला को आउट किया। 

इसके अलावा कग्गेलेजिन और ब्रेसवेल ने कुसल मेडिंस (17) और तिसारा परेरा (43) के कैच भी लिए। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्युसन ने 21 रन देकर 3 विकेट और ईश सोढ़ी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी किवी टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 5 विकेट महज 55 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद रॉस टेलर (33), ब्रेसवेल (44) और कग्गलेजिन (35) ने शानदार पारियां खेलते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 44 रन जबकि कग्गलेजिन ने 15 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 35 रन की दमदार पारी खेली।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंडश्री लंकाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या