BPL 2019: वॉर्नर का क्रिस गेल के खिलाफ धमाल, दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर 3 गेंदों में ठोके 14 रन, देखें वीडियो

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर गेल के खिलाफ 3 गेंदों में ठोके 14 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2019 11:18 AM

Open in App

पिछले साल केपटाउन टेस्ट के दौरान हुई बॉल टैम्परिंग की घटना के बाद से हमेशा गलत वजह से चर्चा में रहे डेविड वॉर्नर ने बुधवार को क्रिकेट के मैदान में कमाल से सुर्खियं बटोरीं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बुधवार को रंगपुर राइडर्स के खिलाफ सिलहट सिक्सर्स की कप्तानी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने क्रिस गेल के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंदों में 14 रन ठोक दिए। 

गेल के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज बने वॉर्नर, 3 गेंदों में जड़े 14 रन

ये घटना सिलहट की पारी के 19वें ओवर में हुई। उस समय वॉर्नर 32 गेंदों में 45 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए गेल के इस ओवर की पहली गेंद पर दो रन बनाए, लेकिन इसके बाद अगली दो गेंदों पर वह कोई रन नहीं बना पाए। 

इससे पहले कि गेल चौथी गेंद फेंकते वॉर्नर ने अपना स्टांस बदला और दाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद को सीधे छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। गेल की अगली दोनों गेंदों को भी वॉर्नर ने बाउंड्री के बाहर पहुंचाते हुए 3 गेंदों में 14 रन ठोक दिए। 

वॉर्नर की 36 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी की मदद से उनकी टीम सिलहट सिक्सर्स ने 20 ओवर में 187/5 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में रंगपुर राइडर्स को 160/6 के स्कोर पर रोकते हुए 27 रन से शानदार जीत हासिल की।  चोट की वजह से हुए BPL 2019 से बाहर

इस मैच में शानदार पारी खेलने की वॉर्नर की खुशी के बाद उन्हें झटका भी लगा। कोहली की चोट की वजह से वह 21 जनवरी के बाद बीपीएल के मैच नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इस चोट की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे, जहां माना जा रहा है कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें छह हफ्ते का समय लगेगा। हालांकि इस चोट के बावजूद वॉर्नर अपनी टीम सिलहट सिक्सर्स के शुक्रवार और शनिवार को खेले जाने वाले मैच में खेलेंगे।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरक्रिस गेलबांग्लादेश प्रीमियर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या