बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 80000 से अधिक दर्शक हो सकते है एमसीजी पर

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:13 IST

Open in App

मेलबर्न, 24 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट के दौरान 80000 से अधिक दर्शक हो सकते हैं क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने आने वाले समय में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की है ।

मेलबर्न में हाल ही में कोरोना महामारी के कारण छठा लॉकडाउन खत्म हुआ है । दुनिया में किसी भी शहर में सबसे ज्यादा लॉकडाउन यही लगाये गए हैं ।

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 80000 से अधिक लोग स्टेडियम में दिखे । हम ऐसा करेंगे ।यह आसान नहीं है । टिकट बेचना आसान होगा और हमें पूरा भरोसा है।’’

पिछले साल भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोरोना प्रतिबंधों के कारण 30000 लोग ही जमा थे ।

विक्टोरिया सरकार को यकीन है कि 24 नवंबर तक उसकी 90 प्रतिशत आबादी को कोरोना के दोनों टीके लग जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या