Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा?, मिशन को लगेगा झटका, आखिर क्या है वजह

Border-Gavaskar series: भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2024 21:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देस्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है।कप्तान रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है।आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी।

Border-Gavaskar series: भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैच में से एक के दौरान निजी कारणों से कप्तान रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी दे दी है। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी और ऐसी संभावना है कि रोहित पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पायें। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘स्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है।

पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि एक निजी मामले के कारण उन्हें श्रृंखला की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर श्रृंखला शुरू होने से पहले निजी मसला सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी। ’’ 

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या