कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने के फैसले से डरे अंग्रेज! इंग्लैंड के इस दिग्गज ने जताई नाराजगी

कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा यार्कशर के लिये और ईशांत शर्मा ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

By भाषा | Published: March 27, 2018 08:16 PM2018-03-27T20:16:50+5:302018-03-27T20:16:50+5:30

bob willis oppose virat kohli county cricket play says he should not be allowed | कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने के फैसले से डरे अंग्रेज! इंग्लैंड के इस दिग्गज ने जताई नाराजगी

विराट कोहली

googleNewsNext

लंदन, 27 मार्च: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का मानना है कि विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देना मूर्खतापूर्ण होगा। विलिस चाहते हैं कि वह उसी खराब फार्म में रहे जो2014 में थी जब भारतीय टीम यहां टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी ।

कोहली अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिये सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे । विलिस ने स्काय स्पोटर्स से कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देना मेरी समझ से परे है।' 

उन्होंने कहा, 'उसका वह खराब फार्म जारी रहना चाहिये जो पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर था। हम नहीं चाहते कि इंग्लैंड अपनी धरती पर टेस्ट श्रृंखला हारे और इसका कारण यह हो कि हमने इन विदेशी खिलाड़ियों को यहां काउंटी खेलने का मौका दिया।' 

कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा यार्कशर के लिये और ईशांत शर्मा ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: कैमरामैन नहीं इस कॉमेंटेटर की चालाकी से पकड़ी गई ऑस्ट्रेलिया की 'चोरी')
 

Open in app