भारतीय क्रिकेट बोर्डः रोजर बिन्नी और अरुण धूमल की जगह कौन?, 28 सितंबर को बीसीसीआई की सलाना बैठक, जानिए दौड़ में कौन

Board of Control for Cricket in India: चुनाव बीसीसीआई के सभी प्रमुख पदों के लिए होने हैं लेकिन यह प्रभावी रूप से केवल एक पद के लिए ही होना है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2025 17:28 IST2025-09-06T17:26:54+5:302025-09-06T17:28:50+5:30

Board of Control for Cricket in India Who replace Roger Binny Arun Dhumal BCCI's annual meeting September 28 know who race | भारतीय क्रिकेट बोर्डः रोजर बिन्नी और अरुण धूमल की जगह कौन?, 28 सितंबर को बीसीसीआई की सलाना बैठक, जानिए दौड़ में कौन

file photo

Highlightsअन्य पदों पर अधिकारियों के बरकरार रहने की संभावना है। जनवरी में सैकिया को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था।रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया हैं।

मुंबईः भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना आम बैठक 28 सितंबर को यहां होगी जिसमें बोर्ड अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अध्यक्ष सहित कई पदों के लिए चुनाव मुख्य एजेंडे में शामिल होंगे। इस महीने की शुरुआत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से बीसीसीआई अध्यक्ष का पद खाली है जबकि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अनिवार्य ब्रेक (कूल-ऑफ अवधि) पर जाने की संभावना है। हालांकि चुनाव बीसीसीआई के सभी प्रमुख पदों के लिए होने हैं लेकिन यह प्रभावी रूप से केवल एक पद के लिए ही होना है।

क्योंकि अन्य पदों पर अधिकारियों के बरकरार रहने की संभावना है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव के रूप में दो साल और तीन महीने तथा सचिव के रूप में नौ महीने सहित कुल तीन साल पूरे कर लिए हैं जिससे उनका पद पर बने रहना तय है।

जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद इस साल जनवरी में सैकिया को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था। अन्य अधिकारी जिनके पद पर बने रहने की संभावना है, उनमें रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया हैं।

देसाई को इस साल मार्च में संयुक्त सचिव और भाटिया को जनवरी में सैकिया के साथ कोषाध्यक्ष चुना गया था। पहले बताया गया था कि जुलाई में 70 वर्ष के हो चुके बिन्नी सितंबर में होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) तक बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे। बिन्नी को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Open in app