ब्लाइंड वर्ल्ड कप: बांग्लादेश को हराकर फाइनल में भारत, पाकिस्तान से खिताबी जंग

सेमीफाइनल में बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने शुरुआत में ही अपने अहम विकेट गंवा दिए।

By IANS | Updated: January 17, 2018 21:07 IST

Open in App

भारत ने बांग्लादेश को हराकर ब्लाइंड वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुबई के एमसीसी ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम का सामना अब फाइनल में 20 जनवरी को पाकिस्तान से शारजाह में होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 38.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 256 रनों का स्कोर बनाया। 

इस पारी में भारत के लिए दुर्गा राव ने तीन विकेट लिए और केवल 20 रन दिए। इसके अलावा, दीपक मलिक और प्रकाश ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने शुरुआत में ही अपने अहम विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन अब्दुल मलिक (नाबाद 108) ने बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मैन ऑफ द मैच गणेशभाई मुहुदकर के शतक ने जीत दिलाई। उन्होंने केवल 69 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली।  भारतीय टीम के लिए मुहुदकर के अलावा, दीपक मलिक ने 53 रन बनाए और नरेश ने 43 रनों का योगदान दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अविजित रही है और वह इसमें खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है। 

टॅग्स :ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या