Birthday Special: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 17 गेंदों का ओवर फेंक बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 3 मैचों में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर

अभिषेक नायर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 8 अक्टूबर 1983 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था।

By सुमित राय | Published: October 08, 2019 10:07 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर 36 साल के हो गए हैं।अभिषेक नायर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।अभिषेक का जन्म 8 अक्टूबर 1983 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था।

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर 36 साल के हो गए हैं। अभिषेक नायर कभी भी अपने खेलकर को लेकर चर्चा में नहीं रहे, जबकि वो 17 गेंदों के ओवर के कारण चर्चा में रहे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं अभिषेक

अभिषेक नायर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 8 अक्टूबर 1983 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था। बाएं हाथ से बॉलिंग और दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले अभिषेक रणजी मैचों में मुंबई की तरफ से खेलते हैं। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वारियर्स की ओर खेल चुके हैं।

नायर ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं तीन वनडे मैच

अभिषेक नायर को जुलाई 2009 के वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इस दौरे पर उन्हें दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन इस दौरे पर उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें सितंबर 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में अभिषेक ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बल्लेबाजी में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया और 7 गेंदों में बिना कोई रन बनाए नॉट आउट रहे।

17 गेंदों का ओवर फेंक चर्चा में आए थे अभिषेक नायर

अभिषेक नायर के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे कोई भी गेंदबाज नहीं करना चाहेगा। साल 2013 में देवधर ट्रॉफी के दौरान सेमीफाइनल मैच में अभिषेक नायर ने 17 गेंद में ओवर पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने 10 वाइड और एक नो बॉल फेंकी थी। इस ओवर की एक खास बात यह भी थी कि उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट चटकाया था।

अभिषेक नायर ने 17 गेंदों में ओवर पूरा कर पाकिस्तान के मोहम्मद सामी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मोहम्मद सामी ने 2004 में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 17 गेंद का ओवर फेंका था।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या