टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर, बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार को किया फिट घोषित

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं और बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है।

By सुमित राय | Updated: August 28, 2018 09:21 IST2018-08-28T09:08:03+5:302018-08-28T09:21:51+5:30

Bhuvneshwar Kumar declared fit by BCCI, to play against South Africa A | टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर, बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार को किया फिट घोषित

टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर, बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार को किया फिट घोषित

बेंगलुरु, 28 अगस्त। टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं और बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। फिट घोषित होने के बाद भुवनेश्वर वर्तमान चतुष्कोणीय श्रृंखला में भारत ए की तरफ से खेलेंगे।

बता दें कि पीठ में दर्द के कारण भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार के पीठ का दर्द बढ़ गया था। इसके बाद वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और पीठ दर्द से निपटने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे थे।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि भुवनेश्वर कुमार को फिट घोषित कर दिया गया है और वह चतुष्कोणीय श्रृंखला में भारत ए टीम का हिस्सा होंगे। भुवी 29 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलेंगे।

भुवनेश्वर कुमार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 29 अगस्त को इंडिया ए की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। इंडिया ए पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है, क्योंकि उसके केवल नौ अंक हैं।

Open in app