इंदौर (मध्यप्रदेश), एक नवंबर टी20 विश्व कप के जारी क्रिकेट मैचों पर गोवा से ऑनलाइन सट्टेबाजी का गिरोह चलाए जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को इंदौर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 7.21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सट्टेबाजी गिरोह के गिरफ्तार सदस्य की पहचान चंद्रशेखर स्वामी (50) के रूप में हुई है। वह इंदौर का ही रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि स्वामी के कब्जे से 7.21 लाख रुपये की नकदी के साथ टी20 विश्व कप पर सट्टे के लाखों रुपये के हिसाब-किताब की डायरी मिली है।
वर्मा ने बताया, ‘‘स्वामी ने हमें पूछताछ में बताया है कि गोपाल रघुवंशी उर्फ गोपाल इमली नाम का सट्टेबाज इस समय गोवा में है और वहीं से टी20 विश्व कप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह चला रहा है।’’
उन्होंने जांच के हवाले से बताया कि गिरोह के सदस्य सट्टेबाजी को लेकर नकदी के साथ ही चेक और ऑनलाइन माध्यमों से भी धन का लेन-देन करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के बारे में विस्तृत पड़ताल और इसके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।