जयदेव उनादकट को बेन स्टोक्स ने आईपीएल में दिया था 'मैंगो मैन' का नाम, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने बताई वजह

Jaydev Unadkat, Ben Stokes: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने खुलासा किया है कि उन्हें बेन स्टोक्स ने आईपीएल में मैंगो मैन का नाम दिया था, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2020 11:42 AM

Open in App
ठळक मुद्देमुझे बेन स्टोक्स की बैट और हेलमेट तोड़ने की बातें याद हैं, वह आउट होने के बाद खतरनाक हो जाते हैं: उनादकटमैं मैदान में वापसी करने को बेताब हूं, पर शिकायत नहीं है: उनादकट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें मैंगो मैन नाम दिया था क्योंकि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के दौरान उनके लिए आम लाए थे। 

सौराष्ट्र के रणजी विजेता कप्तान उनादकट ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा, 'जब मैं उनके लिए आम लेकर आया तो वह सबसे ज्यादा खुश हुए और मुझे उस ग्रुप का मैंगो मैन कहा।'

बेन स्टोक्स ने क्यों दिया उनादकट को मैंगो मैन नाम?

राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनादकट ने कहा, 'मुझे उनकी बैट और हेलमेट तोड़ने की बातें याद हैं, वह आउट होने के बाद खतरनाक हो जाते हैं। लेकिन वह एक शानदार व्यक्ति है, वह चैंपियन हैं।'

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया है। उनादकट ने कहा कि वह मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं, लेकिन वह वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके लिए शिकायत नहीं कर सकते।

रणजी ट्रॉफी विजता कप्तान ने कहा, 'मैं मैदान में वापसी करने को बेताब हूं। लेकिन शिकायत नहीं कर सकता हूं। हमें इस लड़ाई में साथ आना होगा।'

उनादकट ने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र के पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने को अपने करियर के सबसे यादगार पलों में से बताया। 

28 वर्षीय उनादकट ने इस रणजी सीजन में 67 विकेट झटके जो एक सीजन में किसी तेज गेंदबाज के सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड है, उन्होंने 1988-99 में डोड्डा गणेश द्वारा बनाए 62 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा। 

टॅग्स :जयदेव उनादकटबेन स्टोक्सआईपीएल 2020राजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या