BBL: बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा तूफानी छक्का, स्टेडियम पार गई गेंद, हक्का-बक्का रह गया गेंदबाज

Sydney Thunder vs Brisbane Heat, Knockout: सिडनी सिक्सर्स की टीम हार के साथ ही बिग बैश लीग से बाहर हो गई है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बेन कटिंग का यह सीजन शानदार रहा।

By अमित कुमार | Updated: February 3, 2021 20:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देब्रिसबेन हीट ने एक अहम मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को सात विकेट से हरा दिया।इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ब्रिसबेन हीट का चैलेंजर मुकाबला पर्थ स्कॉचर्स से चार फरवरी को खेला जाएगा।

SYT vs BRH, Knockout, Big Bash League 2020-21: बिग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है। लीग का फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स की टीम फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं गुरुवार को पर्थ और ब्रिसबेन हीट में से जीतने वाली टीम फाइनल का रास्ता तय कर लेगी। 

सिडनी थंडर्स की टीम ब्रिसबेन हीट से हारकर पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ब्रिसबेन ने सिडनी के खिलाफ खेले गए मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। नॉकआउट मैच में बेन कटिंग ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनकी पारी जीत के लिए काफी नहीं पड़ी। अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर हर कोई हैरान था। 

दरअसल, बेन कटिंग ने मॉर्ने मॉर्कल की गेंद पर धमाकेदार छक्का लगाया। छक्का इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। बेन कटिंग के इस शॉट को देखकर मॉर्ने मॉर्कल भी हैरान नजर आए। सोशल मीडिया पर बेन कटिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  बेन कटिंग ने 18 गेंद पर 34 रन की पारी खेली । अपनी इस पारी के दौरान कटिंग ने 4 छक्के भी लगाए। 

टॅग्स :बिग बैश लीगक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या