SYT vs BRH, Knockout, Big Bash League 2020-21: बिग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है। लीग का फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स की टीम फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं गुरुवार को पर्थ और ब्रिसबेन हीट में से जीतने वाली टीम फाइनल का रास्ता तय कर लेगी।
सिडनी थंडर्स की टीम ब्रिसबेन हीट से हारकर पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ब्रिसबेन ने सिडनी के खिलाफ खेले गए मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। नॉकआउट मैच में बेन कटिंग ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनकी पारी जीत के लिए काफी नहीं पड़ी। अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
दरअसल, बेन कटिंग ने मॉर्ने मॉर्कल की गेंद पर धमाकेदार छक्का लगाया। छक्का इतना जोरदार था कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। बेन कटिंग के इस शॉट को देखकर मॉर्ने मॉर्कल भी हैरान नजर आए। सोशल मीडिया पर बेन कटिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बेन कटिंग ने 18 गेंद पर 34 रन की पारी खेली । अपनी इस पारी के दौरान कटिंग ने 4 छक्के भी लगाए।