Beau Webster IND vs AUS 5th Test: 10 साल बाद ट्रॉफी, विजयी चौका, हर खिलाड़ी ऐसा डेब्यू मांगे?, ब्यू वेबस्टर के पास खुशी बयां करने के लिए अल्फाज नहीं, देखें वीडियो

Beau Webster IND vs AUS 5th Test: कट खेलकर चौका लगाया तो मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिये चौका लगाकर विजयी रन बनाने के कितने मौके मिलते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2025 12:24 IST2025-01-06T12:22:25+5:302025-01-06T12:24:21+5:30

Beau Webster IND vs AUS 5th Test Trophy after 10 years winning four every player wants such debut Beau Webster no words express his happiness see video watch | Beau Webster IND vs AUS 5th Test: 10 साल बाद ट्रॉफी, विजयी चौका, हर खिलाड़ी ऐसा डेब्यू मांगे?, ब्यू वेबस्टर के पास खुशी बयां करने के लिए अल्फाज नहीं, देखें वीडियो

file photo

HighlightsBeau Webster IND vs AUS 5th Test: मुझे यकीन है कि सभी इसका जश्न मना रहे होंगे।Beau Webster IND vs AUS 5th Test: सुंदर को चौका लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया।Beau Webster IND vs AUS 5th Test: मैंने तय कर लिया था कि चौका लगाऊंगा और लगा भी सका।

Beau Webster IND vs AUS 5th Test: भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शानदार पदार्पण के बाद आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ब्यू वेबस्टर के पास अपनी खुशी बयां करने के लिये अल्फाज नहीं हैं । आस्ट्रेलिया ने पांचवां टेस्ट छह विकेट से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक दशक बाद अपने नाम की । वेबस्टर ने सिडनी टेस्ट में दो पारियों में 57 और नाबाद 37 रन बनाये ।इसके अलावा उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल का विकेट भी लिया । वेबस्टर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मेरे पास शब्द नहीं हैं । आपने एक सप्ताह पहले मुझे बताया होता कि ऐसा कुछ होगा तो मैं यकीन नहीं करता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यह सपने जैसा पदार्पण मैच था । तीन दिन के भीतर जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है । मुझे यकीन है कि सभी इसका जश्न मना रहे होंगे।’

  

वेबस्टर ने वॉशिंगटन सुंदर को चौका लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया और उन्होंने कहा कि इस पल को वह कभी नहीं भूलेंगे । 31 वर्ष के इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ उस समय हमें चार रन ही चाहिये थे और मैंने जब वह कट खेलकर चौका लगाया तो मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिये चौका लगाकर विजयी रन बनाने के कितने मौके मिलते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने तय कर लिया था कि चौका लगाऊंगा और लगा भी सका। मैंने सामने ट्रेविस हेड की ओर देखा जो खुशी से उछल रहा था ।’’ वेबस्टर ने कहा ,‘‘ यह शानदार पल था जिसे मैं कभी नहीं भुला सकूंगा । शायद ऐसा कभी दोबारा नहीं होगा। निर्णायक टेस्ट में चौका लगाकर जीत तक पहुंचना। इससे बेहतर क्या हो सकता है।’’

वेबस्टर को खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह आखिरी टेस्ट के लिये टीम में जगह मिली थी । उन्होंने स्वीकार किया कि शुरू में उन्हें अजीब लग रहा था । उन्होंने कहा ,‘‘ यह अजीब पल था । मैं ऐन मौके पर अभ्यास के लिये आया और मुझे लगा नहीं था कि टीम में बदलाव होगा । मैं मैदान पर गया और मैने मिचेल से पूछा कि वह क्या कर रहा है तो उसने कहा कि इंतजार कर रहा हूं कि मैं टीम में हूं या नहीं । इसके बाद अगले एक घंटे में जब मैं चेंज रूम में गया तो उसने कहा कि तुम खेल रहे हो ।’

 

Open in app