BCCI की वेबसाइट बंद होने के मामले पर ललित मोदी ने दिया जवाब, बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

बीसीसीआई ने वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों में 2010 में ललित मोदी को बैन कर दिया था।

By विनीत कुमार | Updated: February 6, 2018 13:32 IST2018-02-06T13:30:17+5:302018-02-06T13:32:39+5:30

bcci website offline issue lalit modi blames cricket board | BCCI की वेबसाइट बंद होने के मामले पर ललित मोदी ने दिया जवाब, बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

ललित मोदी

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बेबसाइट के डोमेन के रिन्यू नहीं होने के कारण दो दिन बंद रहने पर खुद पर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है। ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने उनकी की ओर से बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई की ओर से इतने अन्नायपूर्ण व्यवहार के बावजूद ललित मोदी ने बेबसाइट को बरकरार रखा ताकि क्रिकेट और इससे जुड़े प्रशासनिक कार्य प्रभावित नहीं हो।

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक महमूद अब्दी ने कहा, 'मोदी ने बीसीसीआई को कई मायनों में नया रूप दिया। बोर्ड को डिजिटल बनाना इसमें एक था। उस समय बीसीसीआई के अधिकारियों की सोच पुरानी थी और वे इसके पक्ष में नहीं थे। ऐसे में ललित मोदी ने खुद ही पहल की और कई डोमेन नामों के मेजबान बने। बीसीसीसीआई डॉट टीवी इनमें एक है।' 

अब्दी ने दावा किया कि डोमेन 'पेमेंट गेटवे' में कुछ गड़बड़ी आने के कारण रिन्यू नहीं हो सका। अब्दी के अनुसार यह डोमेन ऑटो रिन्यूअल स्थिति में है।

अब्दी के अनुसार, 'बीसीसीआई को डोमेन रिन्यू कराने के लिए पहले से ज्यादा सक्रिय होना चाहिए ताकि ऐसी गड़बड़ी न हो। क्रिकेट से जुड़े कई डोमेन मोदी के नाम हैं। इनमें कुछ विचाराधीन हैं। मोदी इनके अपडेट से लेकर तमाम दूसरे काम देखते हैं।'

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों में 2010 में ललित मोदी को बैन कर दिया था। मोदी इसके बाद से ही लंदन में निर्वासित जिंदगी जी रहे हैं।

Open in app