कोरोना वायरस से खौफ: BCCI की क्रिकेट फैंस से अपील, कहा- अपने घर में रहकर "विश्व के लिए खेलें"

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। वहीं 8 लोग इस महामारी से देश में अपनी जान गंवा चुके हैं। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 23, 2020 19:14 IST

Open in App

कोरोना वायरस के मद्देनजर बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस से अपील करते हुए कहा है कि इस भयंकर स्थिति में वह अपने घर में स्वस्थ रहकर "विश्व के लिए खेलें।"

बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर संदेश जारी करते हुए लिखा, "अगर आपने कभी विश्व में लाखों लोगों के लिए खेलने का सपना देखा है तो यह आपका समय है। सुरक्षित होकर खेलिए, विश्व के लिए खेलिए।"

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। वहीं 8 लोग इस महामारी से देश में अपनी जान गंवा चुके हैं। 

भारत के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है। इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।  

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई समेत देशभर के 80 जिलों में ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित होने से लोगों की यात्रा और आवाजाही पर पाबंदी लगी है। केंद्र ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

टॅग्स :बीसीसीआईकोरोना वायरसभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या