IPL 2019: नहीं किया गया ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, बीसीसीआई ने सेना को दिए 20 करोड़ रुपये

बीसीसीआई ने 11 करोड़ इंडियन आर्मी को दिए। इसके अलावा 7 करोड़ रुपये सीआरपीएफ और 1 करोड़ रुपये नेवी और एयरफोर्स को दिए गए। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 2 करोड़ सैनिकों के नाम दान किए।

By भाषा | Updated: March 23, 2019 20:12 IST

Open in App

बीसीसीआई ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह के बजट के लिये रखी गयी राशि शनिवार को सैन्य बलों और सीआरपीएफ के लिये रखे जाने वाले फंड में दी। बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। 

बीसीसीआई ने 11 करोड़ इंडियन आर्मी को दिए। इसके अलावा 7 करोड़ रुपये सीआरपीएफ और 1 करोड़ रुपये नेवी और एयरफोर्स को दिए गए। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 2 करोड़ सैनिकों के नाम दान किए।

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां चरण चेन्नई में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, ‘‘महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाये। बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है। ’’ 

वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, ‘‘यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। बीसीसीआई हमेशा राष्ट्रीय हित के प्रति संवेदनशील रहा है और जब भी जरूरत पड़ेगी इस तरह का योगदान करना जारी रखेगा। ’’ सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट थोडगे ने कहा, ‘‘हमारे लिये राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और लोगों की भावनायें समझते हैं। ’’ 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सविराट कोहलीएमएस धोनीबीसीसीआईआईसीसीआईपीएल 2019पुलवामा आतंकी हमलापाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या