BCCI की पिछले साल हुई 25,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई, फिर भी स्टाफ की सैलरी बढ़ाने से इंकार!

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अंतर्गत कुल 100 स्टाफ हैं जो इस क्रिकेट बोर्ड के पेरोल पर काम करते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2018 16:29 IST2018-08-27T16:24:48+5:302018-08-27T16:29:40+5:30

bcci denies salary increment of its employees despite earning more than Rs 25000 crore | BCCI की पिछले साल हुई 25,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई, फिर भी स्टाफ की सैलरी बढ़ाने से इंकार!

बीसीसीआई

नई दिल्ली, 27 अगस्त: दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले वित्तीय वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के बावजूद अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने से इंकार किया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अंतर्गत कुल 100 स्टाफ हैं जो इस क्रिकेट बोर्ड के पेरोल पर काम करते हैं। ये कर्मचारी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थित मुख्यालय, क्रिकेट सेंटर को रिपोर्ट करते हैं।

बीसीसीआई मुख्याल के सूत्रों के अनुसार सैलरी नहीं बढ़ाये जाने का एक बड़ा कारण आईपीएल के फाइलों को देखने वाले छह स्टाफ और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रमों के स्टाफ के बीच चल रही 'अंदरुनी कलह' है। आईपीएल से जुड़े स्टाफ क्रिकेट सेंटर की चौथी मंजिल पर बैठते हैं जबकि बाकी स्टाफ दूसरे फ्लोर पर होते हैं।

बीसीसीआई सूत्र ने बताया, 'सभी कर्मचारियों की इन्क्रीमेंट आईपीएल डिविजन में एक खास स्टाफ के प्रोमोशन पर मची कलह से रूकी हुई है। आखिरी आईपीएल के बाद टूर्नामेंट से जुड़े एक व्यक्ति को तरक्की देकर मैनेजर बनाने का प्रस्ताव था। हालांकि, बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने ये कहकर इसे खारिज कर दिया कि पिछले ही साल इस शख्स की तरक्की की गई थी।

सूत्रों के अनुसार इस कलह में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकीय समिति ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है। इस कारण ये विवाद और गहरा गया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को दिल्ली में सीओए की मीटिंग होनी है और ऐसे में विवाद सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

Open in app