Highlightsसौरव गांगुली कोरोना संक्रमित, उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी साल की शुरुआत में भी दिल का दौरा पड़ने के बाद गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।ओमीक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के बीच गांगुली हुए संक्रमित, देर रात उनके टेस्ट की रिपोर्ट आई।
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ओमीक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के बीच गांगुली संक्रमित हुए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट देर रात आई। इसके बाद 49 वर्षीय इस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांगुली को इसी साल की शुरुआत में हल्का हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और दो स्टेंट डाले गए थे।
पिछले साल सौरव गांगुली के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस समय गांगुली भी ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशन में चले गए थे। वहीं, इससे पूर्व स्नेहाशीष के परिवार में उनकी पत्नी, सास, ससुर और उनके घरेलू सहयोगी को भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था।
कप्तान विवाद को लेकर चर्चा में थे गांगुली
भारतीय टीम में कप्तानी विवाद को लेकर हाल में गांगुली काफी चर्चा में भी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा था कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने इरादे के बारे में बताया तो उन्हें कभी कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा गया।
यह गांगुली के कुछ दिन पहले दिए गए बयान के बिलकुल उलट था जिन्होंने कहा था कि कोहली से गुजारिश की गई थी कि वह पद नहीं छोड़ें।
कोहली के बयान के बाद हाल में गांगुली की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कोलकाता में मीडिया से बात करते कोई विशेष टिप्पणी करने से इनकार किया था और कहा था- 'कोई बयान, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं। हम इससे निपटेंगे, यह बीसीसीआई पर छोड़ दीजिए।’