भारतीय क्रिकेट बोर्ड की एंटी-करप्शन यूनिट (एसीयू) के चार अधिकारियों ने शनिवार को कोलकाता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से, उनके द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां ने पूरा दिन कोलकाता पुलिस के लालबाजार स्थित हेडक्वॉर्टर में बिताया, जहां एसीयू के अधिकारियों ने उनसे इस मुद्दे पर पूछताछ की। हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने कहा, 'मैं लाल बाजार में मौजूद नहीं था। लेकिन मुझे पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने उनसे बातचीत की है। वह पूरे दिन लालबाजार में थीं।' हालांकि जाकिर इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए।
शमी इस समय कोलकाता पुलिस की जांच के दायरे में हैं, जिन पर हसीन जहां ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, घरेलू हिंसा और जान से मारने की कोशिश के आरोप के तहत मामला दर्ज कराया है। हसीन जहां ने साथ ही एक फोन रिकॉर्डिंग जारी करते हुए शमी पर दुबई में अलिस्बा नामक एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेने का आरोप लगाया था, जिसे ब्रिटेन के मोहम्मद भाई के कहने पर दिए जाने का दावा किया गया था। (पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का यू-टर्न, कहा- नहीं लगाया कभी फिक्सिंग का आरोप)
हसीन जहां के इन आरोपों के बाद बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही है।
सीओए ने जांच का आदेश देते हुए कहा था, 'ये शमी के खिलाफ आरोप लगाने वाली कई मीडिया रिपोर्ट्स के संदर्भ में हैं। सीओए ने टेलिफोनिक बातचीत की उस ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुना है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह शमी और उनकी पत्नी के बीच है। ये ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। सीओए इस रिकॉर्डिंग में सिर्फ उसी हिस्से को लेकर चिंतित है जिसमें शमी बताए जाने वाला शख्स ने 'मोहम्मद भाई' द्वारा, अलिस्बा नामक पाकिस्तानी महिला के जरिए शमी को पैसे भिजवाने की बात की है।' (पढ़ें: मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, COA ने दिए मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के आदेश)
इस बीच हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग के आरोपों से पलटते हुए कहा है कि उन्होंने कभी ऐसा आरोप नहीं लगाया था। जहां ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कभी फिक्सिंग के बारे में दावा नहीं किया था, मैं इस खेल को समझती ही नहीं तो इसके बारे में दावा कैसे कर सकती हूं, इस पूरे विवाद में फिक्सिंग की बात शमी ही लेकर आए।'