स्टार स्पिनर राशिद खान का बल्ले से कमाल, टी20 मैच में हैरान करने वाले शॉट लगाते हुए 18 गेंदों में ठोक डाले 40 रन

Rashid Khan: स्टार स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ठोके 18 गेंदों में 40 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 01, 2020 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ने बिग बैश लीग में 18 गेंदों में ठोक डाले 40 रन राशिद ने दमदार बैटिंग से ऐडिलेड को जीत की दहलीज पर पहुंचाया

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खानबिग बैश लीग के 2019-20 संस्करण में दमदार प्रदर्शन से लगातार सुर्खियों में रहते हैं। ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए मंगलवार को राशिद ने अपनी ऑलराउंडर क्षमता से सबको प्रभावित किया। 

ऐडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच मंगलवार (31 दिसंबर) को खेले गए मैच में राशिद ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन ठोक दिए, हालांकि अंत में उनकी टीम 3 रन से मैच हार गई।

राशिद खान ने बिग बैश लीग में ठोके 18 गेंदों में 40 रन

राशिद सिडनी के खिलाफ 169 रन के लक्ष्य के जवाब में लगातार विकेट गंवाकर मुश्किल में घिरी ऐडिलेड के लिए 16वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे और 18 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 40 रन की दमदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।    

राशिद ने पहले 17वें ओवर में क्रिस ग्रीन के खिलाफ छक्का जड़ा, इसके बाद 18वें ओवर में भी राशिद ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद 19वें ओवर में राशिद ने डेनियल सैम्स के खिलाफ दो चौके और एक छक्के लगाते हुए ऐडिलेड को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। 

आखिरी ओवर में ऐडिलेड को 6 गेंदों पर 14 रन चाहिए थे और राशिद ने तीसरी और चौथी गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए, लेकिन वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए और उनकी टीम मैच 3 रन से हार गई।

सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए और इसके जवाब में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बनाते हुए महज 3 रन से मैच हार गई।

ये इस सीजन में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की पहली हार है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

टॅग्स :राशिद खानबिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या