सौरव गांगुली ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, बताया इंग्लैंड को उसके घर में कैसे दे सकते हैं मात

Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को जोरदार प्रदर्शन करना होगा

By भाषा | Published: July 22, 2018 10:20 AM

Open in App

कोलकाता, 21 जुलाई: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा। 

भारत ने टी20 सीरीज जीती लेकिन वनडे सीरीज में उसे पराजय झेलनी पड़ी।  गांगुली ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाना जरूरी है। पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'भारत के पास मौका है। भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी।' 

इंग्लैंड के पिछले 2014 में हुए पिछले दौरे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका पहला मैच ड्रॉ रहा था। उस सीरीज में सबसे बड़ा अंतर भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजी का अंतर रही थी। सीरीज के दो टॉप स्कोरर इंग्लैंड के जो रूट ने 518 जबकि दूसरे नंबर पर रहे गैरी बैलेंस ने 503 रन बनाए थे।

पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, जो रूट ने कैसे तोड़ा कुलदीप यादव की गेंदबाजी का तिलिस्म

वहीं तीसरे नंबर पर रहे भारत के मुरली विजय 402 रन बनाकर उनसे 100 से ज्यादा पीछे रहे जो भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी दिखाती है। पिछले दौरे में विराट कोहली पांच टेस्ट की 10 पारियों में 134 रन ही बना सके हैं।  

पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो भारत टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर पड़ेगा भारी, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने जताई आशंका

वहीं वनडे सीरीज में अपनी खराब बैटिंग की वजह से आलोचकों के निशाने पर आए धोनी के बारे में गांगुली ने कहा कि वह फिर से रन बनाएंगे। गांगुली ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनाएंगे।' 

टॅग्स :सौरव गांगुलीभारत vs इंग्लैंडएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या