सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, जो रूट ने कैसे तोड़ा कुलदीप यादव की गेंदबाजी का तिलिस्म

Joe Root: सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि कैसे जो रूट ने वनडे सीरीज में कुलदीप की गेंदबाजी का तोड़ खोज निकाला था

By भाषा | Published: July 22, 2018 09:59 AM2018-07-22T09:59:41+5:302018-07-22T10:03:32+5:30

Sachin Tendulkar Reveals how Joe Root decoded to tackle chinaman Kuldeep Yadav | सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, जो रूट ने कैसे तोड़ा कुलदीप यादव की गेंदबाजी का तिलिस्म

जो रूट

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 जुलाई: चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे हों लेकिन एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पिच सूखी रहने पर वह अभी भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 

तेंदुलकर ने कहा, 'मैंने टीवी पर जो देखा, उससे लगा कि रूट ने कुलदीप की गेंद को उसके हाथ में ही भांप लिया था जिसका उन्हें फायदा मिला। कुलदीप की कलाई का ऐक्शन पेचीदा है और गेंद छूटने के बाद उसे भांपना बहुत मुश्किल है। रूट ने उनकी कलाई की पोजिशन को जल्दी भांप लिया और वह उन्हें खेलने में कामयाब रहे।' 

यह पूछने पर कि क्या यह भारतीय टीम के लिए खराब संकेत है, तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुलदीप को इतने अच्छे से खेल पा रहे हैं। इंग्लैंड में इस समय जो मौसम है, धूप से पिचें सूखी होंगी। ऐसे में कुलदीप और बाकी स्पिनर काफी उपयोगी साबित होंगे।'  उन्होंने कहा, 'पिचें इसी तरह सपाट और सूखी रहीं तो भारत के लिए अच्छा मौका है। पिच हरी भरी होने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हावी रहेंगे।' 

पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो भारत टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर पड़ेगा भारी, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने जताई आशंका

उन्होंने स्वीकार किया कि पहले तीन टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खलेगी।  तेंदुलकर ने कहा, 'भुवी की चोट भारत के लिए करारा झटका है। मुझे उससे बड़ी उम्मीदें थी। गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता को देखते हुए वह टेस्ट सीरीज में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'भुवी ने 2014 के दौरे पर इंग्लैंड में रन भी बनाए थे। वह निचले क्रम पर भागीदारियां निभा सकते हैं। वैसे तेज गेंदबाजी में हमारे पास विकल्प की कमी नहीं है।' 

बुमराह के बारे में उन्होंने कहा, 'वनडे सीरीज में उनकी कमी खली क्योंकि वह डेथ ओवरों के चैंपियन गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरूआत की थी और यह सीरीज उनके लिए अच्छा मौका थी। वह दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।' 

पढ़ें: बीसीसीआई ने किया साफ, मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, जानिए कब होगा ऑपरेशन

कप्तान विराट कोहली का 2014 का खराब फॉर्म चर्चा का विषय है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि इसका आगामी सीरीज पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'विराट के 2014 के प्रदर्शन का आगामी सीरीज से कोई सरोकार नहीं है। यदि आप मुझसे पूछें कि क्या मुझे विराट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है तो मेरा जवाब होगा कि सिर्फ विराट ही क्यों, मुझे पूरी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम को अच्छा खेलना होगा।' 

Open in app