Team India: टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या!, जय शाह ने क्या बताया

Barbados Hurricane: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 1, 2024 11:49 IST2024-07-01T11:46:18+5:302024-07-01T11:49:59+5:30

Barbados Hurricane Rohit Sharma Hardik Pandya Shubman Gill Jay Shah | Team India: टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या!, जय शाह ने क्या बताया

फाइल फोटो

Highlightsटी-20 के नए कप्तान बन सकते हैं हार्दिक पांड्या जय शाह ने कहा, उनकी फॉर्म को लेकर कई सवाल थेभारत 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा

Barbados Hurricane: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है। टीम ने यह सफलता कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल की। हालांकि, अब रोहित शर्मा आगे भारत के लिए टी-20 विश्व कप में कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में सवाल यह है कि भारत के लिए टी-20 में नया कप्तान कौन होगा। क्या हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा। इस सवाल का जवाब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया है। उन्होंने कहा कि टी-20 में किसे कप्तान बनाया जाए।

इसका फैसला चयनकर्ता करेंगे और हम उनके साथ चर्चा के बाद इसकी घोषणा करेंगे। हार्दिक के फॉर्म को लेकर कई सवाल थे, लेकिन हमने और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्होंने खुद को साबित किया। शनिवार को रोहित ने कैरिबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में भारत द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास लेने का फैसला किया। खास बात यह है कि हार्दिक केवल तभी भारत की कप्तानी करते थे जब रोहित बाहर होते थे।

जहां तक ​​हार्दिक का सवाल है, उन्होंने 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और उनमें से 10 में उन्हें जीत दिलाई है। उन्होंने 3 बार कप्तान की भूमिका भी निभाई है।

शुभमन गिल जिम्बाब्वे में भारत की कप्तानी करेंगे

टी20 विश्व कप में अपनी जीत के बाद, भारत 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के न खेलने के कारण, शुभमन गिल द्विपक्षीय सीरीज में उनकी कप्तानी करेंगे। गिल रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद के साथ विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे।

जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका का दौरा

भारत इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करेगा, जहां वे 3 टी20 मैच खेलेंगे। हालांकि, सीरीज के लिए कप्तान का फैसला होना बाकी है।

Open in app