बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 103 रन से हराकर पहली बार वनडे सीरीज किया अपने नाम

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd ODI: बांग्लादेश ने रविवार को पहले मैच में 33 रन से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

By अमित कुमार | Published: May 26, 2021 02:59 PM2021-05-26T14:59:46+5:302021-05-26T14:59:46+5:30

Bangladesh won by 103 runs against sri lanka win first odi series | बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका को 103 रन से हराकर पहली बार वनडे सीरीज किया अपने नाम

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया दूसरे वनडे वर्षा से बाधित रहा। बांग्लादेश ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी मुश्फिकुर रहीम ने शानदार पारी खेली।246 का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 141 रन बना पाई।

BAN vs SL, 2nd ODI, Sri Lanka tour of Bangladesh, 2021: मुशफिकुर रहीम के करियर के आठवें शतक की मदद से बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 103 रन से हराकर अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहली बार वनडे श्रृंखला जीती। 

बारिश के कारण बांग्लादेश की पारी में दो बार व्यवधान पड़ा। रहीम ने 127 गेंदों पर 125 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 246 रन बनाये। श्रीलंका का स्कोर 38 ओवर के बाद नौ विकेट पर 126 रन था जब बारिश ने तीसरी बार मैच में व्यवधान डाला। इसके बाद श्रीलंका के सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 40 ओवर में 245 रन का लक्ष्य रखा गया। 

मतलब उन्हें आखिरी दो ओवर में 119 रन बनाने थे। श्रीलंका ने आखिर में नौ विकेट पर 141 रन बनाये। बांग्लादेश की यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी प्रारूप में श्रृंखला में पहली जीत है। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा, ''श्रृंखला जीतना अच्छा है लेकिन हमने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है। हमने लगातार विकेट गंवाये और एक समय 200 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। मुशफिकुर की पारी शानदार थी और महमुदुल्लाह (41) ने भी उपयोगी योगदान दिया। '' (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app