BAN vs AFG: बांग्लादेशी स्पिनरों का कमाल, टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड

Taijul Islam, Shakib Al Hasan: अफगानिस्तान के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने रचा नचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 5, 2019 11:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही बना दो नया इतिहासअफगानिस्तान के राशिद खान बने टेस्ट इतिहास के सबसे युवा कप्तानअफगानिस्तान की पारी के पहले दो ओवर ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने फेंके

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से चट्टोग्राम में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले ही दिन दो नए इतिहास बन गए। अफगानिस्तान की कप्तानी करने उतरे राशिद खान (20 साल 350 दिन) टेस्ट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम के पारी के पहले दो ओवरों में ही ऐसा कमाल हुआ, जो टेस्ट क्रिेकेट के 142 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

बांग्लादेशी स्पिनरों ने पहले दो ओवर फेंक रचा नया इतिहास

दरअसल, इस टेस्ट का पहला दो ओवर दो बाएं हाथ के स्पिनरों ने फेंका। बांग्लादेश के लिए अफगानिस्तान की पारी के पहले दो ओवरों को बाएं हाथ के स्पिनरों ताइजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने फेंका।

ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब किसी टेस्ट मैच का पहला दो ओवर बाएं हाथ के स्पिनरों ने फेंका है। 

ताईजुल इस्लाम बने 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बांग्लादेशी गेंदबाज" title="ताईजुल इस्लाम बने 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बांग्लादेशी गेंदबाज"/>
ताईजुल इस्लाम बने 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बांग्लादेशी गेंदबाज

ताईजुल इस्लाम ने 100वां टेस्ट विकेट झटककर बनाया रिकॉर्ड

ताईजुल ने इस मैच में इशानुल्लाह को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। ताईजुल अपने 25वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने शाकिब अल हसन (28 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ा।

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

ताईजुल इस्लाम-25 टेस्टशाकिब अल हसन-28 टेस्टमोहम्मद रफीक-33 टेस्ट 

ताईजुल-शाकिब ने की बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत

अफगानिस्तान के लिए इस मैच में इब्राहिम जादरान और इशानुल्लाह ने ओपनिंग की। वहीं बांग्लादेश के लिए पारी का पहला ओवर ताईजुल इस्लाम ने फेंका, जो मेडेन रहा। वहीं बांग्लादेश के लिए पारी का दूसरा ओवर शाकिब अल हसन ने फेंका, जिसमें दो रन बने।

राशिद खान बने सबसे युवा टेस्ट कप्तान

वहीं इस मैच में 20 साल 350 दिन की उम्र में अफगानिस्तान की कप्तानी करने उतरे राशिद खान ने ताइतेंदा तायबू (20 साल 358 दिन) का 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया, अब राशिद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमशाकिब अल हसनताईजुल इस्लाम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या