बांग्लादेश आईसीसी बैन के बावजूद टी20 टूर्नामेंट के लिए करेगा जिम्बाब्वे की मेजबानी, जानिए वजह

Bangladesh to host Zimbabwe: बांग्लादेश की टीम आईसीसी बैन के बावजूद सितंबर में जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगी, इसके लिए बताई है ये वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 08, 2019 1:35 PM

Open in App

बांग्लादेश तीन देशों के टी20 टूर्नामेंट के लिए सितंबर में जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा, जबकि इस अफ्रीकी देश को आईसीसी ने जुलाई में सस्पेंड कर दिया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे को जुलाई में खेल को राजनीतिक हस्तक्षेपों से मुक्त रखने में विफल रहने का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया था, इससे जिम्बाब्वे की कई देशों वाले टूर्नामेंट में भागीदारी पर संशय के बादल मंडराने लगे थे। 

बांग्लादेश ने बताई जिम्बाब्वे की मेजबानी की वजह

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा, 'हमें संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि जिम्बाब्वे के द्विपक्षीय मैचों में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्हें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स से सस्पेंड किया गया है। इसलिए हमने उन्हें इस सीरीज में शामिल किया है।'  

13 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में तीसरी टीम अफगानिस्तान की है।

बांग्लादेश को पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी, लेकिन जिम्बाब्वे के अनुरोध के बाद उसे भी इस सीरीज में शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ 5-9 सितंबर के दौरान होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल है।

बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज का कार्यक्रम

30 अगस्त: अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश पहुंचेगी

1-2 सितंबर : Afghanistan XI और BCB XI के बीच चट्गांव में दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच

5-9 सितंबर: चट्गांव में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच

8 सितंबर: जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश पहुंचेगी

11 सितंबर: Zimbabwe XI और BCB XI के बीच फतुल्ला में टी20 प्रैक्टिस मैच

13 सितंबर: बांग्लादेश v जिम्बाब्वे ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

14 सितंबर: अफगानिस्तान v जिम्बाब्वे ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

15 सितंबर: बांग्लादेश v अफगानिस्तान, ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

18 सितंबर: बांग्लादेश v जिम्बाब्वे, ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

20 सितंबर: अफगानिस्तान v जिम्बाब्वे, ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

21 सितंबर: बांग्लादेश v अफगानिस्तान, ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

24 सितंबर: फाइनल, ट्राई नेशन टी20 सीरीज, ढाका

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या