एंटीगा टेस्ट: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश पारी की हार के करीब, 62 रन पर गिरे 6 विकेट

West Indies vs Bangladesh: बांग्लादेश की टीम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2018 10:01 AM2018-07-06T10:01:20+5:302018-07-06T10:05:39+5:30

Bangladesh sliding towards a massive innings defeat vs West Indies in Antigua Test | एंटीगा टेस्ट: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश पारी की हार के करीब, 62 रन पर गिरे 6 विकेट

वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश

googleNewsNext

एंटीगा, 06 जुलाई: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पारी की हार की कगार पर पहुंच गई। पहली पारी में बांग्लादेश को 43 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने 406 रन बनाते हुए बांग्लादेश पर 363 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। 

इसके बाद दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी बैटिंग लड़खड़ा गई और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 62 रन बनाए, बांग्लादेश की टीम को अभी भी पारी की हार टालने के लिए 301 रन चाहिए और उसके टॉप बल्लेबाज पविलियन लौट चुके हैं। 

वेस्टइंडीज ने अपने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 201 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। ब्रेथवेट के अलावा शाई होप (67) और ड्वोन स्मिथ (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश के लिए अबू जायद और मेहदी हसन ने 3-3 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके।

पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन पर लुढ़का बांग्लादेश, बनाया पिछले 44 सालों का सबसे खराब टेस्ट रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज से 363 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई और शैनन ग्रैबियल ने 36 रन देकर 4 विकेट और कप्तान जेसन होल्डर ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके और बांग्लादेशी बैटिंग को बैकफुट पर ला दिया। दूसरी पारी में अब तक बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महमुदुल्लाह (15) नाबाद हैं और उनके ऊपर पारी की हार टालने का पहाड़ सा लक्ष्य है।

Open in app