Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder: दोस्त ने सांसद अनार की हत्या की, 5 करोड़ रुपये की सुपारी, पुलिस अधिकारी ने कहा- ऐसे चक्रव्यूह कर मारा गया, पढ़िए अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2024 03:36 PM2024-05-23T15:36:50+5:302024-05-23T15:37:52+5:30

Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder: बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनार की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder live case Friend killed betel nut worth Rs 5 crore police officer said killed such maze read update | Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder: दोस्त ने सांसद अनार की हत्या की, 5 करोड़ रुपये की सुपारी, पुलिस अधिकारी ने कहा- ऐसे चक्रव्यूह कर मारा गया, पढ़िए अपडेट

file photo

Highlightsपश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है।पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था।अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है।

Bangladesh MP Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की "हत्या" की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनार की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है। अधिकारी ने बताया, “यह एक सुनियोजित हत्या थी।

सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था। उन्होंने कहा, अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है। सीआईडी ​​के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास "विश्वसनीय इनपुट" थे कि अनार की " संभवत: हत्या कर दी गई है ।"

लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके के न्यू टाउन में स्थित अपार्टमेंट (जहां सांसद के 13 मई को वहां आखिरी बार मौजूद होने का पता चला था) में खून के धब्बे मिले हैं, चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी फॉरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है।

इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।” लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

अनार यहां आने के बाद बिस्वास के घर पर रुके थे। अपनी शिकायत में बिस्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले। उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे। बिस्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था। इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी। 

Web Title: Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder live case Friend killed betel nut worth Rs 5 crore police officer said killed such maze read update

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे